
हाथरस 28 दिसम्बर। जनपद में ठंड के साथ-साथ कोहरे की डबल डोज से आम जनता का हाल बेहाल हो गया है। आलम यह है कि लोगों को घर से बाहर कदम रखने के लिए कई बार सोचना पड़ रहा है। वहीं, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर अब सीधे स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने लगा है। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। हाथरस में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को सोममवार 29 दिसंबर को बंद कर दिया गया है। हाथरस में सुबह के समय घने कोहरे और शून्य के करीब दृश्यता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार जनपद में बढ़ रही शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स के निर्देशों के अनुपालन में जिले के कक्षा एक से आठ तक के समस्त स्कूलों में 29 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य समस्त बोर्ड के विद्यालयों में अवकाश रहेगा।













