
हाथरस 21 दिसंबर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला कैलाश नगर जाटान गली निवासी जितेन्द्र गोस्वामी पुत्र जगन्नाथ प्रसाद गोस्वामी कैंसर पीड़ित हैं। वह अपने परिवार के साथ चिन्ताहरण महादेव मन्दिर पर पूजा अर्चना का कार्य करते हैं। इस मन्दिर में जितेन्द्र व बॉबी के परिवारजनों बीच साझेदारी में मन्दिर की छः छः महीने की सेवा बटी हुई है। आरोप है कि 25 नवंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे जितेंद्र गोस्वामी चाय पीने चेतन की दुकान मुरसान गेट पर आए। आरोप है कि तभी वहां पर बॉबी पुत्र ज्वालाप्रसाद निवासी वालापट्टी अपने साथ 2 अज्ञात लोगों के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने पुजारी के साथ मारपीट की। मारपीट कर आरोपी मौके से फरार हो गए। अब इस मामले में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।














