सिकंदराराऊ (हसायन) 21 दिसंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव कानऊ में स्थित एक मस्जिद में रविवार को इमाम शारिक रजा और गांव के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना सामने आई। मस्जिद में आठ साल से कार्यरत इमाम और अन्य व्यक्ति के अनुसार, गांव के चार नामजद युवक आए दिन मस्जिद में आकर गाली-गलौज करते और कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हैं। घटना के दिन नामजद युवकों ने मस्जिद में प्रवेश कर इमाम के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उन्होंने इमाम का गिरेहबान पकड़कर खींचा और हमला किया। पीड़ित इमाम शारिक रजा और पप्पू खां पुत्र बशीर खां ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।














