Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 21 दिसंबर । हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने भैंस चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग–अलग स्थानों से हुई भैंस चोरी की घटनाओं में शामिल तीन शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस 315 बोर तथा चोरी की भैंस बेचकर प्राप्त 51,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, दिनांक 29 जुलाई 2025 एवं 1 दिसंबर 2025 को थाना सिकंद्राराऊ क्षेत्र में भैंस चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई थीं, जिनके संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देश पर इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की गई। आज थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने पुरदिलनगर नहर पटरी के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने भैंस चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्तों में विपिन कुमार उर्फ अजय उर्फ भोला, आजाद, अस्तु शामिल हैं, जिनका आपराधिक इतिहास पहले से ही दर्ज है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना सिकंदराराऊ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय पशु चोर गिरोह पर बड़ा प्रहार हुआ है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हाथरस पुलिस की सतर्कता और सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page