
हाथरस 21 दिसंबर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित शान्ति भवन, आनन्दपुरी कॉलोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर विश्व ध्यान दिवस श्रद्धा और शान्त वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर प्रातःकाल राजयोग कक्षा के उपरान्त साधकों ने अपने-अपने समयानुसार ध्यानकक्ष में राजयोग ध्यान किया तथा सायंकाल सामूहिक रूप से अभ्यास जारी रहा। राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन ने कहा कि अष्टांग योग का सातवाँ अंग ध्यान है और ध्यान के लिए यम-नियम का पालन कर मन की शुद्धि आवश्यक है। शुद्ध मन में ही परमपवित्र परमपिता परमात्मा शिव का सच्चा ध्यान संभव होता है। उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर से 21 जनवरी तक पूरे माह को ध्यान-योग माह के रूप में मनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत विभिन्न गीतापाठशालाओं में अनेक आयोजन किए जाएंगे। ध्यान प्रभु से मिलन कराता है और इससे मन के नेत्र खुलते हैं। इस अवसर पर मन, वचन और कर्म की शुद्धि के साथ संतुष्टमणि बनने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में बी.के. कोमल बहिन, बी.के. वन्दना बहिन, बी.के. लक्ष्मी बहिन, बी.के. अस्मिता बहिन, बी.के. पूजा बहिन सहित अनेक ब्रह्मावत्स एवं साधक उपस्थित रहे।














