
हाथरस 21 दिसंबर । आज एमएलडीवी इंटर कॉलेज में परिषदीय शिक्षकों के क्रिकेट टूर्नामेंट की आवश्यक बैठक हुई।जनपद के सभी विकास खंडों से 8 टीम इस वर्ष प्रतिभाग कर रही हैं। सभी टीम निर्धारित वेशभूषा में प्रतिभाग करेंगी। 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से क्रिकेट के पांचवे संस्करण की शुरआत पूर्व शिक्षाविद स्व0 आलोक गुप्ता की याद में जिलाधिकारी हाथरस, मुख्य विकास अधिकारी हाथरस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस और राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त स्वतंत्र कुमार गुप्ता जी की उपस्तिथि में डीआरबी इंटर कॉलेज में होगी। पहला मैच सुबह 9 बजे मुरसान बनाम सहपऊ के बीच होना है।आज सभी टीमों के फ़िक्सचर्स डाले गए।समिति के सदस्यों में राघवेंद्र गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, गौरव पचौरी,अमित शर्मा,जितेंद्र कौशल,अश्विनी,सचिन शर्मा व कप्तानों में नरेश मीना गजेंद्र सिंह, नितिन,आशीष पचौरी,विपिन,कृष्णकांत उपस्थित रहे।














