
हाथरस 21 दिसंबर । आज ठाकुर श्री श्रीनाथजी महाराज एवं श्री यमुना महारानी मंदिर, नयागंज, हाथरस से 25वीं विशाल संकीर्तन पदयात्रा का आयोजन हुआ। प्रातः 7:30 बजे जैसे ही 108 बत्तियों की महाआरती के साथ पदयात्रा का शुभारम्भ हुआ, पूरा वातावरण “जय श्री राधे-कृष्ण” के गगनभेदी जयकारों से भक्तिमय हो उठा। शुभारम्भ डॉ. विकास कुमार शर्मा (फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर) द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया गया। भजनों की मधुर धुनों पर नाचते-गाते सैकड़ों श्रद्धालु भक्त नगर के प्रमुख बाजारों से होते हुए श्रीधाम वृंदावन के लिए रवाना हुए। पदयात्रा नयागंज, सब्जी मंडी, पसरत्ता बाजार, हलवाई खाना, घंटाघर, भुर्जीयान गली, मुरसान गेट, हीरालाल क्वार्टर, बौहरे वाली देवी होते हुए मथुरा रोड मार्ग से वृंदावन की ओर प्रस्थान कर गई। इस पावन आयोजन में दीपक वाष्णैय, श्याम वाष्णैय, विशाल सारस्वत, अमित अटल, दिलीप वाष्णैय, रवि गुप्ता, दाऊ दयाल वाष्णैय सहित अनेक भक्तों का विशेष सहयोग रहा। वहीं राकेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, महादेव शरण अटल, विष्णु अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शानू अग्रवाल, ललित गुप्ता, पवन गुप्ता, हरिश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, शिव गुप्ता, राम बल्लभ, अनु वाष्णैय, दीनदयाल, इंदर कुमार वाष्णैय सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। पूरे हाथरस नगर में इस विशाल संकीर्तन पदयात्रा को लेकर भक्ति, आस्था और धार्मिक उल्लास की अद्भुत छटा देखने को मिली।














