
हाथरस 20 दिसंबर | कोतवाली चंदपा क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस के लिए उन्हें पकड़ पाना चुनौती बन गया है। बीते एक महीने के भीतर क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक चंदपा पुलिस किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। चोर आए दिन अलग-अलग जगहों को निशाना बनाकर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र के लोगों, विशेषकर किसानों में भारी रोष है। करीब एक सप्ताह पहले चोरों के आतंक से परेशान होकर किसानों ने चंदपा कोतवाली का घेराव किया था। उस दौरान पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद किसान अपने घर लौट गए थे। हालांकि, इसके बावजूद चोरी की घटनाओं पर अभी तक अंकुश नहीं लग सका है, जिससे क्षेत्रवासियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है।












