
हाथरस 20 दिसंबर | कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई निवासी टिंकू तिवारी के मीतई बाईपास पर स्थित ट्रांसपोर्ट कारोबारी के यहाँ बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित टिंकू तिवारी ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट ऑफिस मीतई बाईपास पर स्थित है और शनिवार सुबह जब वह वहां पहुंचे तो ट्रांसपोर्ट का ताला टूटा हुआ मिला।अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोर इनवर्टर, बैटरी, सोलर प्लेट सहित ट्रांसपोर्ट के भीतर रखा अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।












