
हाथरस 20 दिसंबर | कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मान महौ में नालियों के हाल ही में कराए गए निर्माण के बाद विवाद की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि गांव निवासी पवन कुमार ने अपने घर का पानी नई नाली में छोड़ दिया, इसी बात को लेकर पड़ोस के लोगों में नाराजगी पैदा हो गई। आरोप है कि इसी गुस्से में पड़ोसियों ने पवन कुमार पुत्र ओमप्रकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब पवन कुमार की पत्नी हेमा अपने पति को बचाने के लिए मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। आरोपियों ने पति-पत्नी को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। मारपीट की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।












