Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 20 दिसंबर । कोतवाली क्षेत्र के जयपुर मथुरा-बरेली राजमार्ग पर ग्राम पंचायत बरामई नगला विजन के माजरा गांव चमरौली के ग्रामीण छब्बीस नवंबर पच्चीस दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।चमरोली के ग्रामीण जयपुर बरली नेशनल हाइवे  निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अंडरपास जैसी पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन कर रहे गांव चमरौली के ग्रामीणों का कहना है कि चमरौली गांव के दूसरी ओर ग्राम पंचायत की जगह पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवालय मंदिरों के अलावा गांव के तमाम किसानों की कृषि भूमि राजमार्ग के दोनों ओर पड़ती है।इसके कारण गांव के छोटे बच्चों को स्कूल जाने, के अलावा गांव के तमाम महिला पुरूष श्रद्धालुओ को मंदिर पहुंचने और किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क मार्ग को पार करना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि राजमार्ग पार करते समय दुर्घटनाओं का गंभीर खतरा बना रहता है और कई हादसे हो भी चुके हैं। इसी को देखते हुए ग्रामीण दस फुट लम्बी और बारह फुट ऊंची चौडाई के आकार की अंडरपास पुलिया के निर्माण की मांग कर रहे हैं,जिससे आवागमन सुरक्षित हो सके।
ग्रामीण उमाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपजिलाधिकारी सिकंद्राराऊ एक बार मौके पर आए थे,और उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी थी।हालांकि उसके बाद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि कोई भी दोबारा उनकी समस्या का समाधान करने के लिए आज तक उनकी कोई भी बात सुनने के लिए नहीं पहुंचा है।ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में पड रही तेज अत्यधिक सर्दी के मौसम में भी उन्हे हाइवे राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातभर व दिनभर रखवाली करनी पडती है।ग्रामीणों ने कहा कि अगर मथुरा जयपुर बरेली राजमार्ग नही बनवाया गया तो वह धरना प्रदर्शन जारी रखेगें।ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती,उनका धरना जारी रहेगा।ग्रामीणों का कहना है कि जनहित में इस पुलिया का निर्माण अत्यंत आवश्यक है,क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान उन्हें कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं दिया गया,जिससे उनमें भारी आक्रोश है।धरना प्रदर्शन स्थल पर बेनीराम,गेंदालाल,निहाल सिंह, बलवीर,राजेंद्र,रामजीत,प्रेमपाल,ब्रजेश, रेशम पाल, श्यामवीर, नरेश, रामदास, हरी सिंह, संजू, रुचिपाल,तेजपाल सिंह,भूरी सिंह, वीरपाल और ग्राम प्रधान संतोष कुमार सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page