हाथरस 20 दिसम्बर । श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में 21 और 22 दिसंबर 2025 को ‘उच्च शिक्षा और कौशल विकास: भारत में रोजगार की संभावनाएं एवं चुनौतियां’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय अध्यक्ष श्री पदम नारायण अग्रवाल ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के संदर्भ में उच्च शिक्षा को कौशल विकास से जोड़कर छात्राओं को वैश्विक रोजगार बाजार के लिए तैयार करना है।
प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव ने कहा कि इस दो दिवसीय आयोजन में देश-विदेश के जाने-माने शिक्षाविद्, शोधार्थी और विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्रों में डिजिटल साक्षरता, व्यावसायिक प्रशिक्षण और उद्यमिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की संयोजिका श्रीमती अनामिका सिंह और सह संयोजिका डॉ. बरखा भारद्वाज ने बताया कि यह सम्मेलन छात्राओं के सर्वांगीण विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षा ही वह साधन है जिससे छात्राओं का नैतिक और व्यावसायिक विकास संभव है।
आयोजन सचिव डॉ. ललितेश तिवारी और सह आयोजन सचिव डॉ. अमित भार्गव ने बताया कि 21 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. एन.बी. सिंह, कुलपति राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़, सम्मानित अतिथि नलिनी भाटिया (यू.एस.ए.), मुख्य वक्ता अमित सिंह और अंतरराष्ट्रीय वक्ता क्रिस्टोफ स्टेक उपस्थित रहेंगे। 22 दिसंबर को समापन सत्र में प्रो. पी. के. दशोरा, कुलपति मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़, मुख्य वक्ता डॉ. नेहा शिवहरे (कनाडा) और डॉ. अजय सिंह (स्वाजी लैंड, साउथ अफ्रीका) अपने विचार साझा करेंगे। सम्मेलन के समापन पर उत्कृष्ट शोध पत्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी शोधार्थियों और शिक्षा प्रेमियों से इस ज्ञानवर्धक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है। प्रेस वार्ता में सह समन्वयक डॉ. लीना चौहान और प्रो. संगीता अरोरा (IQAC समन्वयक) उपस्थित रहे।










