
हाथरस 20 दिसम्बर । जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन, हाथरस रोहिताश सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए उ०प्र० कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सेवायोजन कार्यालय एवं जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से 22 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिकन्द्राराऊ (हाथरस) में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में 15 से अधिक निजी क्षेत्र की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जहां तकनीकी एवं नॉन-टेक्निकल क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों का साक्षात्कार लेकर मेले स्थल पर ही ऑफर लेटर/नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियां, यू०पी०एस०डी०एम०, डी०डी०यू०-जी०के०वाई०, आरसेटी, पीएमकेके, पीएमकेवीवाई एवं आई०टी०आई० से प्रशिक्षित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं/12वीं से लेकर बी.टेक, ग्रेजुएट, बी.ए., बी.एस.सी., पॉलिटेक्निक आदि पास अभ्यर्थियों के लिए अवसर उपलब्ध रहेंगे। प्रतिभागियों को बायोडाटा/रेज्यूम, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। जिला समन्वयक ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है और किसी भी अभ्यर्थी से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।












