हाथरस 20 दिसम्बर । आज नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम एवं वीसीसीएम दिनेश सिंह द्वारा ग्राम संगीला स्थित उपकेन्द्र नगला हेमा में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एएनएम नीतू, आशा कार्यकत्री मुन्नी बेगम एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री उषा देवी उपस्थित पाई गईं।
निरीक्षण में आंगनवाड़ी केंद्र पर सर्वे रजिस्टर उपलब्ध मिला। बच्चों के संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि एक बच्चा पूर्व में सेम श्रेणी में था, जो अब स्वस्थ है। सत्र स्थल पर फ्रन्टोमीटर एवं स्टीडियोमीटर उपलब्ध नहीं पाए गए। आशा कार्यकत्री द्वारा लाभार्थियों को बुलावा पर्ची का वितरण नहीं किया गया, हालांकि ड्यू लिस्ट सही पाई गई। एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच हेतु समुचित व्यवस्था नहीं थी, जबकि एचआईवी एवं हीमोग्लोबिन की जांच की जा रही थी। आज की ड्यू लिस्ट में 13 लाभार्थी अंकित थे, जिनके सापेक्ष केवल 9 लाभार्थियों का ही टीकाकरण किया गया। साथ ही 6 माह से 59 माह तक के बच्चों के लिए आयरन सिरप की ड्यू लिस्ट सत्र स्थल पर उपलब्ध नहीं थी। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि एएनएम द्वारा यू-विन पोर्टल एवं ई-कवच पोर्टल पर सभी आवश्यक प्रविष्टियां की जा रही थीं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम ने संबंधित एएनएम के टीकाकरण से जुड़े समस्त अभिलेख अद्यतन कराए जाने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।













