
हाथरस 19 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की सुखराम कॉलोनी निवासी सीमा सारस्वत पत्नी शैलेन्द्र सारस्वत ने चौथ मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि सोखना निवासी ध्रुव कुमार उर्फ फौजी पुत्र गंगा सिंह काफी समय से उसे व उसके पति को चौथ देने के लिए दबाव डाल रहा है, जिसके साथ कुछ बदमाश लोग भी हैं। पिछले दिनों 24 नवंबर 2025 की रात को करीब 11.30 बजे आरोपी महिला के घर आया, उस समय वह घर पर अकेली थी। आरोपी दरवाजा खटखटाने लगा, जब महिला ने सीसीटीवी कैमरे से देखा तो आरोपी को इतनी रात में आने का कारण पूछा, जिस पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि पति को दो लाख रुपए देने को कहा था, जो अब तक नहीं दिया, यदि कल शाम तक तेरे पति ने दो लाख रुपए नहीं दिये तो तुझे व तेरे सारे परिवार के लोगों को गोली से मार देंगे। आरोपी इतना कहकर अपने फोन से किसी को फोन पर लगाकर बात करने लगा। इस बात की जानकारी होने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आते देख आरोपी मौके से भाग गया। बाहर निकलकर देखा तो दो बाइकों पर दो तीन व्यक्ति और दिखायी दिये। आरोपी की धमकी से महिला व उसका परिवार दहशत में है। महिला का कहना है कि उसके बच्चे पढने जाते हैं, पति सर्विस पर जाते हैं, कहीं रास्ते में आरोपी कोई अप्रिय घटना घटित न कर दें। सारी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड है। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।












