
हाथरस 19 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक युवती व उसकी सहेलियों के फोटो के वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है। यह आरोप कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई निवासी युवक व कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कराते हुए महिला ने कहा है कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री व उसकी सहेलियों के कुछ फोटो की अश्लील वीडियो बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इन्स्टाग्राम पर की आईडी से अपलोड की गई है। थाने से साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराने के लिए भेजा दिया। जिस पर साइबर थाना पुलिस ने बताया कि मीतई निवासी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेटी व उसकी सहेलियों के फोटो अपलोड किये हैं। तहरीर देने पर भी सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। आरोपियों द्वारा फोन व मैसेज पर महिला की बेटी को जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज करते हैं। इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












