
हाथरस 19 दिसंबर । अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव नौगवां निवासी 45 वर्षीय पप्पू पुत्र किशोरी लाल के सीने में दर्द हुआ और वह अचेत हो गए। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। परिवार के लोग उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित करते हुए हार्ट अटैक की आशंका व्यक्त की। वहीं कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला झंडू लाढ़पुर निवासी 65 वर्षीय दिलैर पुत्र शक्ति सिंह को भी परिवार के लोग सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर आए, यहां पर उनको भी डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर हार्ट अटैक आने की बात कही। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।












