
हाथरस 19 दिसंबर । माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले में UP बोर्ड परीक्षा के लिए 99 कॉलेजों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इससे पहले परिषद ने अनंतिम सूची पर प्राप्त प्रत्यावेदन और आपत्तियों का निस्तारण किया। सभी बिंदुओं की जांच के बाद परीक्षा केंद्रों की संख्या को अंतिम रूप दिया गया। जारी सूची के अनुसार, हाईस्कूल स्तर पर 22,162 और इंटरमीडिएट स्तर पर 22,208 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कुल मिलाकर लगभग 44 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं इस बार बोर्ड परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों के चयन में भौतिक संसाधन, कक्षों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था और पूर्व परीक्षा अनुभव जैसे बिंदुओं का ध्यान रखा गया। संवेदनशील और अति-संवेदनशील केंद्रों की अलग पहचान कर वहां अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा संचालन के लिए केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और अन्य स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि सूची जारी होने से परीक्षा केंद्रों की स्थिति स्पष्ट हो गई है और अब सभी केंद्र संचालक और व्यवस्थापक परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सूची में संशोधन केवल माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा ही किया जा सकता है, जिसके लिए 22 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।












