
हाथरस 19 दिसंबर । आज विकास खंड हाथरस की ग्राम पंचायत गंगचौली में पंचायत सचिवालय परिसर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के शिविर लगाकर मौके पर ही पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें लाभान्वित किया गया। ग्राम चौपाल के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुर, डीआरडीए परियोजना निदेशक राजेश कुमार कुरील, जिला विकास अधिकारी पी.एन. यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विजय यादव, उप जिलाधिकारी हाथरस राजबहादुर, उप कृषि निदेशक हंसराज, जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नायब तहसीलदार प्रतीक्षा कटारा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। चौपाल में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पंचायती राज, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), फार्मर रजिस्ट्री, मनरेगा, शिक्षा, पेंशन योजनाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, आंगनवाड़ी केंद्र, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आधार कार्ड कैंप सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। मौके पर राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा पीएम श्री संविलियन विद्यालय गंगचैली का निरीक्षण किया गया, जहां एमडीएम की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। विद्यालय में आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी की सुविधाएं उपलब्ध पाई गईं, जबकि कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 61 मरीजों का उपचार किया गया तथा टीबी, बीपी, मलेरिया, डेंगू एवं आरबीएसके जांच के सैंपल लिए गए। आयुष्मान कार्ड भी बनाए व वितरित किए गए। चौपाल के दौरान ग्रामवासियों ने अनुसूचित जाति बस्ती में चामड़ माता मंदिर के पास जलभराव की समस्या उठाई, जिस पर खंड विकास अधिकारी को तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए तथा एक सप्ताह में कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। अधिकारियों ने ग्रामवासियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। ग्राम चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों को योजनाओं का सीधा लाभ दिलाना और समस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।












