
हाथरस 19 दिसंबर । विकास खंड सासनी की ग्राम पंचायत नगला गढ़ू में नव निर्माणाधीन गौ संरक्षण केंद्र का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शेष कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गौ संरक्षण केंद्र के निर्माण में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में संचालन को ध्यान में रखते हुए पेयजल, विद्युत, चारा भंडारण, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की पूर्व से ही ठोस योजना तैयार की जाए। साथ ही शासन से धनराशि उपलब्ध होते ही कार्य में तेजी लाकर परियोजना को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सासनी ने अवगत कराया कि गौ संरक्षण केंद्र हेतु उपलब्ध भूमि का कुल क्षेत्रफल 30 बीघा है। जिलाधिकारी ने मौके पर नक्शा एवं खतौनी का अवलोकन कर उनका मिलान किया तथा भूमि से संबंधित अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी सासनी ने जानकारी दी कि गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड (सीएलडीएफ), प्रखंड आगरा द्वारा कराया जा रहा है। परियोजना की स्वीकृति 11 दिसंबर 2024 को प्राप्त हुई थी तथा परियोजना की निर्धारित पूर्णता तिथि 17 मार्च 2026 है। परियोजना के अंतर्गत चार कैटल शेड, भूसा गोदाम, कार्यालय भवन एवं सोलर पंप बोरिंग का निर्माण प्रस्तावित है। वर्तमान प्रगति के संबंध में बताया गया कि कैटल शेड में टॉप बीम स्तर तक कार्य पूर्ण हो चुका है, भूसा गोदाम में ट्रस लेवल एवं प्लास्टर का कार्य तथा कार्यालय भवन में फर्श एवं प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। सोलर पंप बोरिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यदाई संस्था द्वारा पूर्व में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष शत-प्रतिशत धनराशि का उपयोग निर्माण कार्य में कर लिया गया है तथा वर्तमान में परियोजना की भौतिक प्रगति लगभग 55 प्रतिशत है। शेष धनराशि की उपलब्धता न होने के संबंध में शासन को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है।निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), उप जिलाधिकारी सासनी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।












