
हाथरस 19 दिसंबर । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने जनपद हाथरस के संबंधित समस्त छात्र-छात्राओं एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) शिक्षण संस्थानों को सूचित किया है कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश दिनांक 10 जून 2025 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) का भुगतान किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस क्रम में जनपद हाथरस की समस्त दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने संस्थान में अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा हर हाल में दिनांक 20 दिसंबर 2025 तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी पात्र छात्र-छात्रा को योजना के लाभ से वंचित न रहना पड़े।















