
हाथरस 19 दिसंबर । उप क्रीड़ा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 व 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली माननीय सांसद खेल स्पर्धा (संसदीय क्षेत्र) ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब यह प्रतियोगिता जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में दिनांक 24 व 25 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के अंतर्गत विधान सभा हाथरस, सादाबाद, सि०राऊ, इगलास एवं छर्रा के विधानसभावार विजेता खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे। दिनांक 24 दिसंबर 2025 को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जबकि 25 दिसंबर 2025 को कबड्डी, जूडो, भारोत्तोलन एवं फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
यह खेल प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में कराई जाएगी, जिसमें सब जूनियर (अंडर-16 वर्ष), जूनियर (अंडर-20 वर्ष) एवं सीनियर वर्ग (20 वर्ष से अधिक) के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि उनके बैंक खाते में सीधे भुगतान की जाएगी।












