
हाथरस 19 दिसंबर । श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज में त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड शिविर के द्वितीय दिवस के अवसर पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0) एवं प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय ने स्काउट ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। द्वितीय दिवस प्रशिक्षण शिविर में सीटी संकेत, हाथ के संकेत, झण्डी के संकेत द्वारा गोपनीय संदेशों को भेजने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही गांठ-बंधन प्रशिक्षण में खूटा गांठ, खूटा फांस गंाठ, कुर्सी गांठ, जुलाहा गांठ, डाॅक्टरी गांठ, रस्सी के सिरों को सुरक्षित करना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर स्काउट/गाइड द्वारा तम्बूओं का निर्माण कर एवं उनकी विभिन्न प्रकार की कलात्मक रंगोली बनाकर यह संदेश दिया कि स्काउट/गाइड अपनी प्रतिभा एवं कला-कौशल के बल पर जंगल में भी मंगल कर सकता है। स्काउट/गाइड की कलात्मक प्रतिभा के प्रदर्शन पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि स्काउट/गाइड आपदा में प्रबन्धन को खोजते हैं एवं मुस्कुराते हुये अदम्य साहसी बन ऐसी जीवन शक्ति का निर्माण करते हैं, जो समाज को नवीन ज्योति एवं नव-संकल्पों से अलंकृत करती है। स्काउट/गाइड का अदम्य साहस यह शिक्षा देता है कि इस दुनिया में कुछ भी असम्भव नहीं है, क्यों कि असम्भव में ही सम्भव छिपा हुआ है।
इस अवसर शिविर में कैम्प फायर का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पूरब दिशा के देवदूत शिवम ने स्वच्छता एवं पर्यावरण शुद्धता का संदेश दिया। पश्चिम दिशा की देवी सौम्या ने सुख-शांति एवं विश्व बन्धुत्व का संदेश देते हुये कैम्प फायर की अग्नि प्रज्वलित की। उत्तर दिशा के देवदूत के रूप में प्रांशु यादव ने परोपकार एवं दूसरों की सहायता करने का संदेश दिया। दक्षिण दिशा की देवी वंशिका वाष्र्णेय समाज एवं देश में भ्रष्टाचार मिटाने की लौ प्रज्वलित की। कार्यक्रम मंे मुख्य-अतिथि ने अग्नि प्रज्वलित कर छूआ-छूत एवं भेद-भाव मिटाने का संदेश दिया। मुस्कान शर्मा, पुनीत गुप्ता, पुनीत वाष्र्णेय एवं जीतू अरोरा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिन्हें देख दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गये। कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अलीगढ़ यतेन्द्र कुमार सक्सैना एवं रवेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा स्काउट/गाइड को प्रशिक्षण दिया गया। अन्त में प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय एवं प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0) ने समस्त प्रतिभागी स्काउट/गाइड से अपेक्षा की कि वह प्राप्त प्रशिक्षण को अपने जीवन-उपवन मंे समाहित करें एवं जीवन की हर परिस्थिति का दृढंता-पूर्वक मुकाबला करें।












