
हाथरस 18 दिसंबर । हाथरस के बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब देर रात कुछ लोग अपने मरीज को उपचार के लिए लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और स्टाफ ने मरीज को भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन इसी दौरान तीमारदारों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर से हाथपाई कर दी और उनका मास्क खींच लिया। हंगामे से वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने हंगामा कर रहे लोगों को बाहर निकाला, जिस पर उनसे भी हाथपाई हुई। स्थिति बिगड़ने पर गार्डों ने उन्हें काबू में कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया, जिसके चलते किसी ने भी कार्रवाई नहीं चाही।











