
हाथरस 18 दिसंबर । जनपद प्रतापगढ़ के थाना हनुमानगंज क्षेत्र कंजारू निवासी 39 वर्षीय श्यामलाल यादव पुत्र राम निहोर यादव सलेमपुर स्थित गैस के प्लांट पर टैंकर लेकर आए थे। बुधवार की दोपहर को उनके साथियों ने उनको टैंकर के केबिन में अपनी सीट पर मृत अवस्था में देखा। इस बात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्याम लाल यादव सलेमपुर स्थित वोटिंग प्लांट में अपना टैंकर लेकर आए थे। इस बात की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह उसके परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्याम लाल की मौत हार्ट अटैक से होने की पुष्टि हुई है। मृतक ने अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ा है। जिनमें दो बेटी और एक बेटा शामिल है।











