
हाथरस 18 दिसंबर । शहर से सटे गांव तरफरा में देर रात को कुछ लोग एक कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी चला रहे थे। इसी दौरान पास में खड़े दो किशोर पटाखों की चपेट में आ गए और वह झुलस गए। एक किशोर की आंखों से खून बहने लगा। काफी देर तक मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायल किशोरों में 16 वर्षीय सोहेल पुत्र शमशाद शामिल है, जिसकी आंख में पटाखा लगा था। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सोहेल को परिवार के लोग जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल ले गए।











