
हाथरस 18 दिसंबर । झांसी निवासी एक व्यक्ति कस्बा सहपऊ स्थित एक गेस्ट हाउस में काम करता है। उसके साथ उसका परिवार भी यहीं पर रहता है। दोपहर समय करीब 2 बजे उसकी 17 साल की बेटी को थाना जालौन जिला जालौन मध्य प्रदेश निवासी युवक बेटी को अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है, बेटी अपने साथ मजदूरी के 35000 रुपए भी लेकर कई है। काफी तलाश करने पर भी बेटी व उसे ले जाने वाले की जानकारी नहीं मिली है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी व उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी है।











