
हाथरस 18 दिसंबर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव इसौदा निवासी मुनेश पुत्र इंद्रपाल को अलीगढ़ जेल से पुलिस हाथरस कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई। कोर्ट की हवालात में युवक की अचानक से हालत बिगड़ गई। उसने अपने सीने में दर्द बताया। यह देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए और फिर पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी से युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए। स्वास्थ्य लाभ होने पर पुलिस कर्मी उसे अपने साथ ले गए।











