
हाथरस 18 दिसम्बर । नए साल 2026 के आगमन के साथ ही लोगों की खुशियों में बढ़ोतरी होने वाली है। ज्योतिषियों का कहना है कि । साल के कई महीने ऐसे होंगे, जब शादी के लिए शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे। विशेष जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 से खरमास की शुरूआत हो चुकी है, जो 15 जनवरी 2026 तक चलेगा। खरमास के दौरान विवाह संभव नहीं हैं। इसके अलावा, शुक्र देव 3 फरवरी 2026 तक अस्त रहेंगे, इसलिए फरवरी के पहले दिनों में विवाह नहीं हो पाएंगे। पंडितों का कहना है कि विवाह के शुभ मुहूर्त 4 फरवरी 2026 से शुरू होंगे। फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में होलाष्टक रहने के कारण विवाह फिर रुक जाएंगे। इसके बाद 14 मार्च 2026 से सूर्य की राशि परिवर्तन के साथ फिर से खरमास लगेगा, जो 13 अप्रैल 2026 तक रहेगा। फरवरी से दिसम्बर तक कुल 59 शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं। इसके बाद साल के अन्य महीनों में भी विवाह के कई अवसर होंगे। ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल विवाह के लिए समय चुनते समय शुक्र और सूर्य की स्थिति पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शादी की योजना बनाने वाले दंपत्तियों के लिए यह साल बहुत शुभ माना जा रहा है। पंचांग के अनुसार, खरमास की शुरुआत से 16 दिसंबर 2025 से होगी और समापन 14 जनवरी 2026 को होगा और शुक्र अस्त होने के कारण जनवरी में शादी के लिए कोई मुहर्त नहीं बन रहा है।
फरवरी विवाह मुहूर्त 2026
4,5,6,8,10,12,14,19, 20, 21, 24,25,26
मार्च विवाह मुहूर्त 2026
2,3,4,7,8,9,11,12,
अप्रैल विवाह मुहूर्त 2026
15,20,21,25,26,27,28,29
मई विवाह मुहूर्त 2026
1,3,5,6, 7,8,13,14
जून विवाह मुहूर्त 2026
21,22,23,24,25,26,27,29
जुलाई विवाह मुहूर्त 2026
1,6,7,11,12,
अगस्त,सितंबर और अक्टूबर में विवाह का कोई भी मुहूर्त नहीं है।
नवंबर विवाह मुहूर्त 2026
21,24,25,26
दिसंबर विवाह मुहूर्त 2026
2,3,4,5,6,11,12
इसके अलावा ग्रह प्रवेश और मुंडन, नामकरण जैसे कामों को करने की मनाही है।
खरमास में किसी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।
नया घर, वाहन और सोना-चांदी को खरीदने से बचना चाहिए।
ऐसे करें सूर्य देव को प्रसन्नखरमास में सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। अगर आप सूर्य देव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो खरमास में रोजाना सुबह स्नान करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्य देव को अर्घ्य दें। इस दौरान सूर्य देव के मंत्रों का जप करें। साथ ही जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को खरमास में विधिपूर्वक करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और कारोबार में सफलता मिलती है। खरमास में गरीबों या मंदिर में अन्न, धन और कपड़े समेत आदि चीजों का दान करना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं और सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।











