
हाथरस 18 दिसंबर । हाथरस में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और डायल-112 सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस लाइन से छह नई पीआरवी गाड़ियाँ हरी झंडी दिखाकर रवाना की गईं। यह कार्यक्रम आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यूपी-112 हाथरस श्यामवीर सिंह ने बताया कि इन नई गाड़ियों के साथ डायल-112 सेवा की क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी। डायल-112 सेवा 24×7 सक्रिय रहती है और आम नागरिकों को पुलिस, अग्निशमन, एम्बुलेंस और अन्य आपात सेवाओं तक एक ही नंबर – 112 के माध्यम से त्वरित सहायता उपलब्ध कराती है। नई पीआरवी गाड़ियाँ अत्याधुनिक जीपीएस, वायरलेस सेट, हाई इंटेंसिटी लाइट्स, सायरन सिस्टम और अन्य पुलिसिंग उपकरणों से सुसज्जित हैं। इनके माध्यम से पुलिस घटनास्थल पर और तेजी से पहुंच सकेगी, जिससे अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा में सुधार होगा। डायल-112 हाथरस के प्रभारी निरीक्षक केडी शर्मा और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह ने कहा कि इन वाहनों की तैनाती से जनता को आपातकालीन स्थिति में शीघ्र और प्रभावी सहायता प्रदान करना संभव होगा, और इससे हाथरस जनपद में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।











