
हाथरस 18 दिसंबर । हाथरस के थाना सिकन्दराराऊ पुलिस ने तत्परता और निष्ठा का परिचय देते हुए मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। यह घटना 18 दिसंबर 2025 को रेलवे स्टेशन सिकन्दराराऊ के पास हुई, जब पुलिस गस्त के दौरान एक व्यक्ति को पाया, जो मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना सही पता नहीं बता पा रहा था। प्रभारी निरीक्षक सिकन्दराराऊ ने व्यक्ति को थाना लाकर उसकी पहचान और विवरण पता करने का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशानुसार, थाना टीम ने पूरे जनपद और आसपास के क्षेत्रों में व्यक्ति के परिजनों की खोजबीन शुरू की। इसके तहत मोहल्लों, बस स्टैंड, ढाबों, रेलवे स्टेशनों और बाजारों में फोटो दिखाकर जानकारी जुटाई गई और विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और R/T चैनलों के माध्यम से सूचना का प्रसारण किया गया। अत्यंत सतर्कता और अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने व्यक्ति की पहचान मुन्ना कुमार, पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद, निवासी गुलजारबाग, थाना मेंहदीगंज, जिला पटना, बिहार के रूप में की। जांच में पता चला कि वह अपनी मां के साथ घर से दवा लेने गया था और रास्ते में उनसे बिछड़ गया था। थाना सिकन्दराराऊ पुलिस ने मुन्ना कुमार को उसके परिवारीजनों तक सुरक्षित पहुंचाया। परिजनों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्य से हाथरस पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और नागरिक कल्याण के प्रति समर्पण की मिसाल सामने आई है। शहरवासियों ने भी पुलिस की इस मानवतावादी पहल की सराहना की है, जिससे मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन की भूमिका उजागर हुई है।











