
हाथरस 18 दिसंबर । राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के चतुर्थ दिवस पर ब्लॉक मुरसान के हाई रिस्क ग्रुप क्षेत्रों में विशेष निगरानी की गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं वी.सी.सी.एम. श्री दिनेश सिंह ने झुग्गी-झोपड़ी और ईंट भट्टों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हतीसा भट्टे और इगलास बाईपास के प्रतापपुरा ईंट भट्टा क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो खुराक से छूटा हुआ पाया गया। सुपरवाइजर द्वारा दूरभाष पर कहा गया कि सभी भट्टे कवर किए जा चुके हैं और कोई बच्चा नहीं छोड़ा गया। लेकिन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने परिवारों से बातचीत करने के बाद पाया कि कई बच्चे खुराक से वंचित रह गए हैं। इस पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुरसान को कड़ी चेतावनी देते हुए सभी भट्टों पर पुनः विजिट कराने और छूटे हुए बच्चों को पोलियो खुराक देने के निर्देश जारी किए। साथ ही, एच.आर.जी. टीम सुपरवाइजर का मानदेय और मोबिलिटी रोकने के भी आदेश दिए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि पोलियो अभियान के तीसरे दिवस तक कुल 1,74,270 घरों पर विजिट कर 2,11,513 बच्चों को पोलियो खुराक से कवर किया जा चुका है। अभियान का उद्देश्य उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सभी बच्चों को पोलियो मुक्त करना है और इसके लिए विशेष निगरानी और सघन प्रयास जारी हैं।











