
हाथरस 18 दिसंबर । सर्दियों में बढ़ते कोहरे को देखते हुए कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों की छुट्टी घोषित किए जाने की मांग उठी है। मानव कल्याण सामाजिक संस्था ने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील की है। संस्था ने बताया कि घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़कों पर दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ज्ञापन में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण बच्चों में सर्दी, खांसी, जुकाम, पाचन एवं त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। साथ ही कोहरे के कारण समय पर विद्यालय पहुंचना कठिन हो जाता है, जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। संस्था ने मांग की है कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों की अवकाश घोषणा की जाए। इसके साथ ही संस्था ने यह भी सुझाव दिया है कि उच्च कक्षाओं के विद्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को ठंड और कोहरे से राहत मिल सके। मानव कल्याण सामाजिक संस्था ने प्रशासन से छात्रहित और जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है।











