
हाथरस 18 दिसंबर । श्री अग्रवाल युवा मंडल मेडिकल स्टोर का चुनाव बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को शांतिपूर्ण एवं सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद पर ब्रजेश गोयल, कोषाध्यक्ष पद पर गौरव तायल तथा महामंत्री पद पर अमित गोयल निर्विरोध निर्वाचित हुए। उल्लेखनीय है कि अमित गोयल लगातार तीसरी बार महामंत्री चुने गए। यह चुनाव गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ब्रजेश गोयल को माला पहनाकर स्वागत किया तथा अपने कार्यकाल में मेडिकल स्टोर से जुड़े किए गए प्रयासों की जानकारी साझा की। चुनावी बैठक में आशीष अग्रवाल, सुलभ गर्ग, मधुर बिंदल, राकेश अग्रवाल, नवीन पोद्दार, केतन सिंघल, अमित गोयल, शुभम मित्तल, अंकित बंसल, वैभव गर्ग, अंकुर मित्तल, गौरव तायल, शरद बिंदल, शशांक अग्रवाल, रजत अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, राजूल अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, माधव सिंगल, अंकुर अग्रवाल, भरत अग्रवाल, ब्रजेश गोयल, निशांत अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।











