
हाथरस 17 दिसंबर । आज मां शारदे मीरा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित मां शारदे म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा के सम्मान हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ द्वारा मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर आचार्य पंडित मनोज द्विवेदी (जिला अध्यक्ष, धर्माचार्य प्रकोष्ठ, विश्व हिंदू महासंघ हाथरस) ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलाचरण कराया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि एवं शिक्षक रामजीलाल शर्मा द्वारा किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने संगीत, नृत्य सहित विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिनका मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज गुप्ता पदू वालों (प्रोपराइटर, वृंदा फैशन एवं जिलाध्यक्ष, मां शारदे मीरा वेलफेयर ट्रस्ट) ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विकास शर्मा, मुकेश दीक्षित, विशाल सारस्वत तथा विशिष्ट अतिथियों में मिलन अग्निहोत्री, विनोद सहयोगी, अनिल शर्मा (पत्रकार), भवानी शंकर पाठक, संगीताचार्य दिनेश कुमार कुशवाहा, नृत्य आचार्या श्रीमती चित्रांगना कौशिक एवं साउंड ऑपरेटर सतीश चंद्र उपस्थित रहे। ट्रस्ट की अध्यक्षा ललिता उपाध्याय, राष्ट्रीय सचिव शिवांश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष दीक्षा उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सफलता में व्यवस्थापक कुमारी नेहा एवं मैनेजर तनिषा जैन का विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू गौड़ ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।












