
हाथरस 17 दिसंबर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में 70 वर्षीय रामदेवी पत्नी चित्रसिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहीं थीं। इसी दौरान उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। इस बात की जानकारी होने पर वृद्धा का गोद लिया बेटा भी गांव पहुंच गया। उसने पुलिस को सूचना दे दी की वृद्धा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोग भी आ गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्धा की मौत का कारण पुरानी बीमारी के कारण इन्फेक्शन होना और उसके कारण मौत होना आया है।











