
हाथरस 17 दिसंबर । कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी वर्ष 2015 में राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना कुम्हेर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। पिता ने शादी में करीब 15 लाख रुपए और घरेलू सामान, जेवरात दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति अतरिक्त दहेज में एक बुलेरो कार, भैंस और एक एक सोने की लर की मांग करने लगा। विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करता। आरोप है कि पति को अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का शौक है और इसी के तहत शादी से ही विवाहिता के साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध जबरन बना रहा है। विवाहिता ने अतरिक्त दहेज व अप्राकृतिक सम्बन्ध के बारे में अपने मायके के लोगों को बताया तो पति ने मांफी मांगी और कहा कि ऐसा भविष्य में नहीं होगी। इसी दरम्यान विवाहिता के अपने पति के संसर्ग से एक बेटा पैदा हुआ, जो इस समय 10 बर्ष का है। आरोप है कि 27 अप्रैल 2025 को विवाहिता को उसके पति ने बुरी तरह से मारापीटा औश्र चार पहिये की गाडी में बिठाकर गांव के बाहर मारपीट कर छोड़ गया। यहां पर उसने धमकी दी कि जब तक तू अतिरिक्त दहेज में एक बुलेरो गाडी नहीं लायेगी, तक तक तुझे नहीं रखूंगा। विवाहिता को उसका बेटा भी नहीं दिया। भाई को झूठी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।











