
हाथरस 17 दिसंबर । नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग (टाइड/अनटाइड फंड) के अंतर्गत उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने स्वीकृत विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर निकायों में 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा किया जाए तथा जिन कार्यों का अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल शुरू कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नवस्वीकृत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूर्ण कराई जाए, जिससे उपलब्ध धनराशि का प्रभावी एवं पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि वित्त आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि का उपयोग स्थानीय नागरिकों के हित में किया जाना चाहिए। सभी प्रस्ताव जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं से संबंधित हैं, जिनमें जल निकासी व्यवस्था, नाली एवं सीवर निर्माण, सीसी व इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, कायाकल्प, उपकरण क्रय एवं अन्य विकास कार्य शामिल हैं। प्राप्त प्रस्तावों में से कुछ को छोड़कर शेष प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व में स्वीकृत अवशेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें तथा उनकी स्थलीय समीक्षा करें। साथ ही नए प्रस्ताव तैयार करने से पूर्व संबंधित स्थलों का भौतिक निरीक्षण करना अनिवार्य किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की गति को बढ़ाना, नागरिक सुविधाओं में सुधार लाना एवं आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों और अधिकारियों से समन्वय एवं समर्पण के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई। बैठक में विशेष रूप से साफ-सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत व रख-रखाव तथा नगर क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निकाय नियमित रूप से सफाई अभियान चलाएं, कूड़ा निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा खराब स्ट्रीट लाइटों की तत्काल मरम्मत कर रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा), प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पटल सहायक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।











