
हाथरस 17 दिसंबर । वार्ष्णेय महिला वेलफेयर की ओर से गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण परियोजना का सफल आयोजन कंचन नगर आगरा रोड पर किया गया। इस प्रयोजन के अंतर्गत चयनित महिलाओं को सिलाई का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वह भविष्य में स्वरोजगार कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई मशीन चलाने, कपड़े काटने एवं साधारण परिधानों की सिलाई की जानकारी दी गई। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है ताकि वह अपने परिवार का सहारा बन सकें स्थानीय लोगों ने वार्ष्णेय महिला वेलफेयर के इस प्रयास की सहारना की और भविष्य में आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने की मांग की। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रिचा वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष श्वेता वार्ष्णेय, नगर कोषाध्यक्ष रचना गुप्ता, संयोजिका पूजा वार्ष्णेय, पल्लवी, सुधा, गीता, आदि उपस्थित रही ।









