
हाथरस 17 दिसंबर । राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिका की सुगमता के दृष्टिगत महिला जन सुनवाई एवं समीक्षा बैठक का आयोजन तहसील सदर सभागार कक्ष, अलीगढ़ रोड, हाथरस में किया गया। महिला जन सुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न से संबंधित कुल 16 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें 11 प्रकरण घरेलू हिंसा से तथा शेष पांच प्रकरण छेड़छाड़, बच्चों की सुपुर्दगी आदि से संबंधित थे। सदस्या द्वारा सभी प्रकरणों की गंभीरतापूर्वक सुनवाई की गई तथा संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड ने क्षेत्राधिकारी एवं महिला थानाध्यक्ष से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए, ताकि पीड़ित महिलाओं को समय पर न्याय मिल सके। इसके उपरांत रेनू गौड द्वारा तहसील परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया, जहां उपलब्ध व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, महिला थाना अध्यक्ष रितु तोमर, महिला कल्याण विभाग से डीएमसी मोनिका गौतम, संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक मनीषा भारद्वाज सहित नीलम, सीमा, आसिफ खान, कैलाश चंद बंटी कुशवाह, मोहित पीएलवी साहब सिंह, वैष्णवी आदि उपस्थित रहे।











