
हाथरस 17 दिसंबर । कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) हाथरस में मंगलवार को ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2025’ का भव्य शुभारंभ किया गया। 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक चलने वाले इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना और स्वच्छ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और स्थानीय किसानों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. बलवीर सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक पखवाड़े का औपचारिक कार्य नहीं है, बल्कि इसे हमें अपने स्थायी संस्कारों और आचरण में शामिल करना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र की नींव केवल स्वच्छ वातावरण पर ही टिकी हो सकती है, जिसकी शुरुआत हमें स्वयं के घर और कार्यस्थल से करनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. बलवीर सिंह के साथ डॉ. अकांक्षा सिंह, डॉ. विकास कुमार यादव डॉ. शैलजा देवी एवं कुलदीप सहित सहायक स्टाफ व किसान मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के पश्चात आयोजित जागरूकता सत्र में विशेषज्ञों द्वारा व्यक्तिगत, सामाजिक और पर्यावरणीय स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि कृषि और ग्रामीण विकास के लिए स्वच्छ परिवेश अत्यंत आवश्यक है। केवीके हाथरस की यह पहल स्वच्छ, स्वस्थ एवं जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में एक प्रभावी कदम मानी जा रही है। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. अकांक्षा सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और किसानों से इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने की अपील की।









