
हाथरस 17 दिसंबर । दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस कक्षा 10 की छात्रा अंशु कुशवाहा ने नेशनल स्कूल गेम्स ऐथलेटिक्स (U-17) चेम्पियनशिप – 2025 में आयोजित ऐथलेटिक्स चेम्पियनशिप प्रतियोगिता-2025 में शानदार प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 17 दिसम्बर, 2025 लखनऊ में हुआ था। इस बार के आयोजन में 1600 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया था जिसमें अंशु कुशवाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुऐ अण्डर 17 प्रतियोगिता में 1500 व 3000 मीटर एथलेटिक में पहला स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक जीते। अंशु की उपलब्धियाँ अनगिनत हैं वे अब तक ए.एफ.आई., सी.बी.एस.ई. और डी.पी.एस. के सभी प्राियोगिताओं में उपलिब्धियाँ हासिल कर चुकी हैं। अब अंशु का खेलों इण्डिया प्रतियोगिता में चयन हो चुका है जो कि मार्च में होगें। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना चक्कु ने अंशु कुशवाहा को बधाई दी और कहा कि इसी तरह पढ़ाई के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में आत्मविश्वास, अनुशासन व कर्तव्यों के साथ भाग लेते रहो और अपने माता-पिता, विद्यालय व देश का नाम रोशन करते रहो और भविष्य में अंतरराष्टीªय स्तर पर वल्र्ड जूनियर चेम्पियनशिप के प्रतिभागी बनो।









