
सासनी 16 दिसंबर । आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे (एचआरपी) मनाया गया। जिसमें 142 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। मातृ, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत एचआरपी डे मनाया जाता है। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दलबीर सिंह रावत ने बताया कि 142 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें उच्च जोखिम गर्भावस्था की स्थिति वाली गर्भवती महिलाएं पाई गईं। जिनका उपचार करके परामर्श दिया गया। डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन पौष्टिक भोजन करें। भोजन में विटामिन, प्रोटीन, हरी सब्जी, कैल्शियम, आयरन भरपूर मात्रा में ले। गर्भवती महिलाओं को दो केला, एक सेब का भी वितरण किया गया। मौके पर डॉ रुचि कमल, फार्मासिस्ट प्रीति, अभिलाषा सीमा, आदि स्टाफ मौजूद रहा।












