
हाथरस 16 दिसंबर । जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने कांशीराम आवास योजना के तहत बने 1500 आवासों की दयनीय स्थिति सुधारने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इस प्रस्ताव में इन आवासों की मरम्मत और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए धन की मांग की गई है। वर्तमान में इन आवासों की स्थिति इतनी खराब है कि इनमें रहने वाले परिवारों को हर समय हादसे का डर रहता है। डूडा के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है और धनराशि मिलने के बाद इन आवासों को दुरुस्त किया जाएगा।












