
हाथरस 16 दिसंबर । जनवरी 2026 में आयोजित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम “परीक्षा पर चर्चा” में इस बार केंद्रीय विद्यालय हाथरस के विद्यार्थियों को भी प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करने का अवसर मिल सकता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से परीक्षा, तनाव प्रबंधन और जीवन कौशल जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर रहे हैं और अपने प्रश्न प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। विद्यार्थियों से परीक्षा से जुड़े तनाव, पढ़ाई के बेहतर तरीके, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास बढ़ाने जैसे विषयों पर प्रश्न पूछने के लिए कहा गया है। देशभर से प्राप्त प्रश्नों में से सबसे अच्छे और प्रेरक प्रश्नों का चयन कर, चयनित विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के साथ सीधे संवाद का मौका मिलेगा। प्रधानाचार्य महाभारत सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित करने में सहायक हैं।












