
लखनऊ 16 दिसंबर । उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य में लंबे समय से खाली पड़े लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPPSC) ने विज्ञापन जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया पीईटी-2025 के आधार पर की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम राज्य में लेखपालों की कमी को पूरा करने और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए उठाया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।












