
हाथरस 16 दिसंबर । परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2025) में सम्मिलित होने हेतु विभागीय अनुमति के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी शिक्षक अथवा शिक्षिका विद्यालय अवधि में परीक्षा की तैयारी नहीं करेंगे और इससे विद्यालय का दैनिक शैक्षणिक कार्य किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होना चाहिए। साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए विभाग की ओर से कोई अतिरिक्त अवकाश या यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि विद्यालयीय कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान पाया गया तो दी गई अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती द्वारा जारी किया गया है।












