
हाथरस 16 दिसंबर । श्री अग्रवाल युवा मंडल मेडिकल स्टोर का द्विवार्षिक चुनाव आगामी 17 दिसंबर 2025, दिन बुधवार को सायं 8 बजे अलीगढ़ रोड स्थित जेसी डोनाल्ड रेस्टोरेंट में आयोजित किया जाएगा। मंडल पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस अवसर पर मंडल के सभी सम्मानित सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर चुनाव में सहभागिता निभाने की अपील की गई है। चुनाव प्रक्रिया के समापन के पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है।












