
हाथरस 16 दिसंबर । महिलाओं के कल्याण, सशक्तिकरण एवं उत्पीड़न की रोकथाम के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद हाथरस में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जानकारी दी कि इस क्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ द्वारा कल 17 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे तहसील सदर सभागार हाथरस में “महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक” का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न की रोकथाम तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने जनपद की समस्त पीड़ित महिलाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने प्रार्थना पत्रों सहित उपस्थित हों, ताकि उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।












