
हाथरस 15 दिसंबर । हाथरस में इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस रॉयल की ओर से समाजसेवा के तहत पांच श्रमिकों को सोलर लाइट वितरित की गई। खराब मौसम और कोहरे के कारण अंधेरा बने रहने से श्रमिकों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह पहल की गई। सोलर लाइट मिलने से श्रमिकों को रात के समय प्रकाश की सुविधा मिलेगी और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर क्लब की सदस्य राधा गावर, सीमा सबलोक, दीप्ति बूटिया, पायल गुलाटी, अंजू दीपक और सपना लोहिया उपस्थित रहीं। क्लब सदस्यों ने कहा कि भविष्य में भी जरूरतमंदों के लिए ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखे जाएंगे।












